#Kurukshetra #DpsSchool #BusOverturned
Kurukshetra में Village Bagthala To Samaspur Road पर शुक्रवार को DPS School की Bus सड़क किनारे खेतों में Overturned गई। हादसे के समय बस में करीब 20 स्कूली बच्चे सवार थे। बस के पलटते ही बच्चों में चीख पुकार मच गई। आनन फानन में वहां से गुजर रहे लोगों ने बच्चों को बाहर निकाला। गनीमत यह रही कि किसी भी बच्चे को कोई ज्यादा चोटें नहीं आई।